अयोध्या, सितम्बर 14 -- अयोध्या, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर को जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिसकी तैयारी को लेकर सहादतगंज कार्यालय पर आयोजित बैठक में चर्चा की गई। कार्यक्रमों में महानगर तथा जिला ईकाई के सभी बूथों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की जाएगी। उनके जीवन मूल्यों और एकात्म मानववाद की विचारधारा को कार्यकर्ताओं व आमजन तक पहुंचाने के लिए गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत जिले के सभी बूथों पर पौधारोपण होगा। प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 पौधे लगाए जाएंगे और उनकी देखभाल के लिए पालक नियुक्त कर सूचीबद्ध किया जाएगा। अभियान पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता ...