लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- शिक्षक महासंघ एवं नगरवासियों द्वारा इस तिराहे का नामकरण पंडित दीन दयाल उपाध्याय तिराहा किए जाने की मांग उठाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने की। प्रांतीय संयोजक विनीत भदौरिया ने कहा कि दीनदयाल का गोला और ग्राम बैदाखेड़ा से विशेष जुड़ाव रहा है, जहां उन्होंने प्रचारक जीवन की शुरुआत की थी। उनका जीवन प्रेरणा स्रोत है और यह तिराहा उनके नाम पर होना चाहिए। इस अवसर पर सुनील कुमार बाजपेई, राजेश अग्निहोत्री, वीरेंद्र सिंह चौहान, सौरभ चौहान, सौरभ शर्मा, दीपक सिंह गौड़, सतीश चंद्र वर्मा, धीरज बाजपेई आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...