कन्नौज, सितम्बर 25 -- तालग्राम, संवाददाता। पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला के तहत ग्राम तेरा-जाकेट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार व ग्राम प्रधान रामराज के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिविर में 564 पशुओं का उपचार एवं टीकाकरण किया गया। इस दौरान पशुपालकों को आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं और उन्हें नियमित रूप से पशुओं की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सराय प्रयाग पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिकेत वर्मा और तालग्राम पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकराल सिंह ने पशुपालकों को पशु पालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इसके साथ ही करीब तीन सौ पशुपालकों को मिनरल मिक्चर वितरित किए गए। पशु पालकों को सरकार की लाभकारी योजनाओं जैसे केसीस...