अलीगढ़, मई 26 -- -चिकित्सा इकाइयों में एंटीजन किट की व्यवस्था कर रहा विभाग अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देश के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। खासकर गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित अन्य शहरों में संक्रमित मरीज मिलने के बाद अलीगढ़ का स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। दीनदयाल अस्पताल में 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार करा दिया गया है। चिकित्सा इकाइयों में एंटीजन किट की व्यवस्था की जा रही है। कोविड अस्पताल रहे दीनदयाल अस्पताल में व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट, आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का परखा गया। अधिकारियों ने उपकरणों की कार्यक्षमता, स्टाफ की उपलब्धता और संभावित आपात स्थिति से निपटने की रणनीति पर भी विचार किया। सीएमएस डॉ. एमके माथुर ने बताया कि वर्...