अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीनदयाल अस्पताल में शुक्रवार को सर्वर डाउन होने से मरीजों और कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गईं। करीब दो घंटे तक पंजीकरण और अन्य ऑनलाइन कार्य ठप रहे। शुक्रवार सुबह अचानक अस्पताल का सर्वर डाउन हो गया। इसके चलते पर्चा काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं। मरीज और उनके तीमारदार काउंटर के बाहर खड़े रहे, मगर पर्चा बनने में दिक्कत आती रही। ऑनलाइन पंजीकरण, लैब से जुड़ा कार्य और दवाइयों का वितरण भी प्रभावित रहा। कर्मचारियों ने मैनुअल काम करने की कोशिश की, लेकिन अधिक संख्या में मरीजों के कारण यह भी संभव नहीं हो पाया। स्थिति यह रही कि कई मरीज लाइन में खड़े-खड़े परेशान हो गए। कुछ लोग इलाज छोड़कर वापस भी लौट गए। 10 बजे के बाद तकनीकी टीम ने दखल देकर सर्वर आंशिक रूप से चालू किया, जिसके बाद धीरे-धीरे पंजीकरण की प्रक...