अलीगढ़, मई 29 -- फोटो, -ओपीडी खुलते ही लग गई मरीजों की कतार, दरवाजा बंद देख मायूस लौटे -हर रोज होते हैं 150 से ज्यादा एक्सरे, गर्मी में इधर-उधर भटकते रहे मरीज अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीनदयाल अस्पताल में एक्सरे मशीन के खराब होने से बुधवार को मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ओपीडी खुलते ही मरीज एक्सरे कक्ष के बाहर पहुंच गए, लेकिन दरवाजा बंद मिला। कई घंटे इंतजार के बाद भी सेवा बहाल नहीं हो सकी। दीनदयाल अस्पताल में सुबह ओपीडी खुलने के साथ ही मरीज एक्सरे कराने पहुंचे। दरवाजा बंद देख बाहर बैठ गए। मरीजों और तीमारदारों को उम्मीद थी कि तकनीकी गड़बड़ी जल्द दूर हो जाएगी, लेकिन दोपहर तक कोई समाधान नहीं निकल सका। डॉक्टरों द्वारा एक्सरे जांच लिखी पर्चियों के साथ मरीज घंटों परेशान होते रहे। इस दौरान किसी को यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई कि मशीन क...