अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़। दीनदयाल अस्पताल परिसर में सरकारी आवासों में रह रहे कर्मचारी जितनी बिजली फूंकेंगे, उतना बिल देना पड़ेगा। सीएमएस ने सभी आवासों पर मीटर लगाने के लिए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा है। अस्पताल परिसर में बने किसी आवास पर मीटर नहीं लगा हुआ। कर्मचारियों के वेतन से बिजली के मद में निर्धारित रकम कटती है। पर, बिजली बेहिसाब फूंकी जाती है। एक कर्मचारी के आवास पर तो दो एसी लगे हैं। कुछ अन्य कर्मचारियों ने भी एसी-कूलर लगा रहे हैं। फ्रिज, वाशिंग मशीन व बिजली के अन्य उपकरण भी उपयोग में लाए जाते हैं। हर रोज कुछ घंटे एसी चलाने पर ही बिल दो से ढाई हजार रुपये आता है। अन्य उपकरण भी हैं। जबकि, वेतन से मामूली रकम कटती है। अब बिजली का जितना उपयोग होगा, उतना बिल देना होगा। सीएमएस डॉ. एमके माथुर ने बताया कि सरकारी आवासों प...