गिरडीह, नवम्बर 8 -- देवरी, प्रतिनिधि। जेएसएलपीएस की महिला सदस्यों ने शुक्रवार को बीडीओ कुमार बंधु कच्छप एवं बीपीओ राजकुमार हेंब्रम से आवेदन के आधार पर मनरेगा योजना से दीदी योजना की स्वीकृति दिलाने की मांग की है। प्रखंड के ढेंगाडीह व घसकरीडीह आजीविका महिला संगठन की सदस्यों द्वारा दीदी बाडी योजना की स्वीकृति नहीं मिलने पर व्यवस्था के खिलाफ विरोध जताने की बात कही जा रही थी। समूह की सदस्यों ने बताया कि अगस्त माह में दीदी बाड़ी योजना के लिए 1758 महिलाओं की सूची के साथ आवेदन फॉर्म प्रखंड कार्यालय में जमा किया था। जमा किए गए आवेदन पर अभी तक स्वीकृति मिली है या नहीं इसकी जानकारी नहीं दी गयी है। बाद में बीडीओ केबी कच्छप ने बताया कि दीदी बाड़ी योजना के तहत प्राप्त आवेदन पर स्वीकृति देने का कार्य चल रहा है। समूह की महिलाओं को अगले सप्ताह तक योजना संचा...