पाकुड़, अक्टूबर 14 -- लिट्टीपाड़ा। प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत स्तरीय विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने की। इस दौरान पंचायत क्षेत्र में संचालित प्रमुख योजनाओं मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि की अद्यतन स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बीडीओ ने मनरेगा योजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत बागवानी, घेराबंदी और रख रखाव जैसे कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। वहीं पोटो-हो-खेल मैदान और नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों के अपूर्ण कार्यों का त्वरित निरीक्षण कर जल्द पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक एवं कनीय अभियंताओं को दिए गए। उन्होंने महिला श्रमिकों...