कोडरमा, अक्टूबर 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं, आवास योजनाओं और पंचायती राज की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री कूप संवर्धन योजना, दीदी बाड़ी एवं पोषण वाटिका जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंड सचिवों और अधिकारियों को लंबित भुगतान निस्तारण, शत-प्रतिशत पौधारोपण, गाय शेड निर्माण, मानव सृजन दिवस के लक्ष्य पूरा करने और योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवास योजनाओं की समीक्षा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री जन-मन योजना और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत लंबित और चालू न...