हजारीबाग, मई 4 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। भास्कर धाम में नवनिर्मित सूर्य मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे सात दिवसीय भगवान सूर्य सह हनुमत महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को विधि-विधान से मंडप प्रवेश एवं वेदी पूजन किया गया। अयोध्या से पधारे आचार्य अनिरूद्ध जी महाराज एवं उनके सहयोगियों के सानिध्य में पूजा संपन्न हो रही है। वहीं, संध्या बेला में वृंदावन से पधारी कथावाचिका मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि के संगीतमय प्रवचन का श्रवण कर श्रद्धालु विभोर हैं। प्रवचन के अलावा हो रहे भगवान की लीलाएं श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। प्रातः काल से हीं विष्णुगढ़ के अलावा चेडरा, रमुवां, बेड़ा हरियारा, नवादा, कुसुंभा, बनासो, भेलवारा, बकसपुरा समेत कई गांवों के बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु यज्ञमंडप की परिक्रमा में जुटे है। पूरे विष्णु...