भागलपुर, सितम्बर 7 -- बिहार के भागलपुर में एक युवती को उसके एक करीबी रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया और अब विवाह करने से इनकार कर रहा है। आरोपी पीड़ित युवती की बड़ी बहन का देवर है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। आरोपी देवर घर छोड़कर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। मामला भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। आरोपी रिलेशन के बहाने युवती के घर आता जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच पहले पहचान बनी और फिर प्यार हो गया। आरोपी युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके साथ जीने मरने की कसमें खाने लगा। इसी बीच शादी का प्रलोभन देकर युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिया। यह भी पढ़ें- देवर पर फिदा थी भाभी, शादी के बाद भी चाहती थी पहले वाला प्यार; इनकार प...