अमरोहा, नवम्बर 21 -- गजरौला, संवाददाता। जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन एवं बी-एवल फाउंडेशन स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से खोली गईं दीदी की दुकान महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। ऐसी 50 दुकान संचालक दीदियों को जुबिलेंट ने सर्टिफिकेट प्रदान किए। महिलाओं ने उन्हें सशक्त बनाने के लिए जुबिलेंट का आभार जताया। गुरुवार को नेशनल हाईवे किनारे जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रामेंद्र कुमार एवं जेबीएफ में सीएसआर कार्यक्रम अधिकारी विशाल गौरव ने प्रमाण पत्र वितरित किए। इससे पूर्व उन्होंने महिलाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करते रहने की सीख दी। क्षेत्रीय प्रबंधक रामेंद्र ...