गोपालगंज, नवम्बर 4 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जीविका परियोजना की बैकुंठपुर इकाई की ओर से मंगलवार को संकुल स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत प्रखंड के सभी गांधी, शेरावाली, बसंत तथा शक्ति संकुल संघों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, कैंडल मार्च, मतदाता जागरूकता रैली और मतदान शपथ के माध्यम से आम जनता को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। सभी कार्यक्रमों में जीविका के कैडर सदस्य, समूह की महिलाएं और कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुरेन्द्र मांझी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बैकुंठपुर प्रखंड का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम था। इस बार लक्ष्य रखा गया है कि जीविका समूह की ...