सिमडेगा, सितम्बर 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला ग्रामीण विकास शाखा के सभागार में महिला समूह की दीदियों द्वारा तैयार किए गए केक एवं मफिन्स का प्रदर्शन किया गया। मौके पर डीडीसी दीपांकर चौधरी, संत मेरीज स्कूल के रेक्टर फादर पीयूष खलखो, फादर पात्रिक खलखो, फादर फेडरिक उपस्थित थे। प्रदर्शन के दौरान केक एवं मफिन्स का स्वाद चखने के बाद अधकिरयों एवं धर्म गुरुओं ने उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए केक आपूर्ति का प्रस्ताव भी दिया। प्रस्ताव को पाकर दीदियों ने हर्ष व्यक्त किया।दीदीओं ने आईएचएम बॉम्बे रांची से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बेकरी व्यवसाय की शुरुआत की है। वर्तमान में वे अपने उत्पादों की बिक्री स्थानीय बाजारों तथा पलाश मार्ट के माध्यम से कर रही हैं। मौके पर जेएसएलपीएस...