पटना, सितम्बर 10 -- दीदारगंज से करजान तक की सड़क फोरलेन होगी। बख्तियारपुर में एलिवेटेड बाइपास और फतुहा में फ्लाईओवर का निर्माण होगा। बख्तियारपुर में हिदायतपुर एवं मंझौली के बीच घोबा नदी पर पुल बनेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को इन कार्यों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने दीदारगंज एवं बाढ़ जाकर पटना जिला की 1433.77 करोड़ की छह योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं के अंतर्गत 1065.53 करोड़ की लागत से राज्य उच्च पथ संख्या 106 दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान पथ का फोर लेन में चौड़ीकरण, 9.05 करोड़ की बाढ़ के उमानाथ मंदिर परिसर के समीप श्मशान घाट का विकास और विद्युत शवदाह गृह के निर्माण कार्य और 249.88 करोड़ की बख्तियारपुर-बाढ़-मोकामा पथ के 45.70 किमी अथमलगोला से मोकामा बाटा चौक तक पथ का चौड़ीकरण कार्य शामिल है। साथ ही 11.92 कर...