फरीदाबाद, जून 22 -- पलवल। गांव दीघोट से लेकर सेलोटी तक सडक़ पूरी तरह से टूट चुकी है। सडक़ में पडे़ गहरे गड्ढे़ वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। ग्रामीणों को टूटी सडक के कारण भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। पिछले करीब पांच वर्षां से सडक़ की हालत जर्जर बनी हुई है। गांव दीघोट से लेकर सेलोटी तक सडक़ की करीब तीन किलोमीटर लंबाई है । इस सड़क में जगह-जगह गडढ़े हो चुके हैं। बरसात में गड्ढ़ों में पानी भर जाता है। जिससे वाहन चालकों को गड्ढ़े दिखाई नहीं देते हैं और कई बार हादसा हो जाता है। इस सड़क के दोनों ओर सेलोटी और दीघोट गांव के किसानों के खेत हैं। सड़कों में गडढ़ों की वजह से किसानों को खेतों पर आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। दीघोट गांव निवासी आशोक शर्मा, वीर, प्रहलाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि दीघोट से लेकर सेलोटी तक सडक़ पूरी तरह से ट...