बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- क्षेत्र के गांव दीघी में गांव के आबादी क्षेत्र में मगरमच्छ दिखाई देने से दहशत मच गई। कई युवाओं ने हिम्मत दिखाते गांव में मगरमच्छ को रस्सी से बांध लिया तथा वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया। मगरमच्छ को देखने के लिए गांव में काफी भीड़ लग गई। क्षेत्र के गांव दीघी में रविवार रात्रि को कुछ लोगों ने मगरमच्छ को गांव के पास देखा। कुछ युवाओं ने हिम्मत करके मगरमच्छ को पकड़कर रस्सी से बांध लिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।दीघी के पास के गांव अटेरना में पिछले दिनों मगरमच्छ देखे जाने पर दीघी तथा अटेरना में ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। दोनों गांवों से होकर गुजरने वाले रजवाहे के पास के घरों में बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। रविवार रात्रि को मगर...