हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 10 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जेपी गंगा पथ के अंतर्गत दीघा से दीदारगंज तक की सड़क का लोकार्पण किया। इसकी लंबाई 20.5 किलोमीटर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा से दीदारगंज तक इस पथ के बन जाने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। उनका समय की भी बचेगा। साथ ही यात्रियों को पटना शहर के विभिन्न इलाकों के आवागमन में सहूलियत होगी। पथ के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल और पहुंच पथ का स्थल निरीक्षण किया। साथ ही इसके निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर यह पूरा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष ख्याल रखें। इस छह लेन पुल एवं पहुंच पथ के बनने से उत्तर बिहार के लोगों क...