पटना, जून 26 -- दीघा पुलिस ने क्षेत्र से वारदात की योजना बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान बांस कोठी निवासी सूरज चौधरी और अहिरान गली के रहने वाले साहिल कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है। सूरज कुमार लूट का आरोपी रहा है और जेल भी जा चुका है। दीघा पुलिस अन्य आरोपित साहिल की अपराध में संलिप्तता का पता लगा रही है। डीएसपी (कानून एवं व्यवस्था)-2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चलाने के साथ ही अपराधियों पर नजर रख रही है। इसी कड़ी में बुधवार की देर रात दीघा पुलिस को सूचना मिली थी कि अहिरान गली में कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे हैं। उनके पास हथियार भी है। घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व म...