नई दिल्ली, मई 7 -- ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच धार्मिक पहचान को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक औपचारिक पत्र लिखकर दीघा स्थित नए जगन्नाथ मंदिर को 'जगन्नाथ धाम' कहे जाने पर गहरी चिंता जताई है। माझी ने अपील की है कि इस नाम को हटाया जाए, क्योंकि यह न सिर्फ श्रद्धालुओं को भ्रमित करता है बल्कि ओडिशा के लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है। सीएम माझी ने चिट्ठी में लिखा कि 'जगन्नाथ धाम' शब्द सदियों से पुरी स्थित मूल और विश्वविख्यात श्रीजगन्नाथ मंदिर के लिए इस्तेमाल होता आया है। ऐसे में दीघा के मंदिर को भी यही नाम देने से श्रद्धालुओं में भ्रम पैदा हो सकता है और ओडिशा के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार स...