पटना, फरवरी 17 -- पीएमसीएच को न्यू दीघा ग्रिड से बिजली मिलना अब आसान हुआ। भूमिगत केबल के जरिए न्यू दीघा ग्रिड से पीएमसीएच पावर सबस्टेशन जुट चुका है। अब कभी भी जरूरत पर बिजली ली जा सकेगी। यह कनेक्टिविटी पीएमसीएच के विस्तार कार्य को लेकर किया गया है। यह जब बनकर पूरी तरह तैयार होगा तो यहां बिजली की मांग बढ़ेगी। न्यू दीघा ग्रिड से 17 मेगावाट तक बिजली पीएमसीएच को मिलेगी। भूमिगत केबल दीघा ग्रिड से राजापुरपुल पावर सबस्टेशन और यहां से एसके मेमोरियल पावर सबस्टेशन तक बिछाया गया है। एसके मेमोरियल से पीएमसीएच पहले से ही भूमिगत केबल से जुड़ा है। राजापुर पुल से एसके मेमोरियल पावर सबस्टेशन के बीच भूमिगत केबल जोड़ने का कार्य किया गया है। दीघा ग्रिड से राजापुर पुल पीएसएस, एसके मेमोरियल पावर सबस्टेशन और पीएमसीएच जुड़ गया है। इस फीडर के बनने के बाद तीनों पा...