पटना, फरवरी 15 -- दीघा के गेट नंबर 93 जो जंगली पीर इलाका है, यहां अवैध आठ मकान को जिला प्रशासन ने शनिवार को जेसीबी से तोड़ दिया। शनिवार और रविवार को जेपी गंगा पथ के किनारे अवैध निर्माण को तोड़ना था, इसी सिलसिले में यह कार्रवाई की गई। यहां पर तीन ऐसे पक्का मकान थे जो तीन मंजिला था और पांच कच्चा मकान थे जिसे जेसीबी से गिरा दिया गया। मकान को गिराते समय कोई विरोध नहीं करे इसीलिए काफी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। अतिक्रमण अभियान से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि तीन ऐसे मकान चिह्नित किए गए थे जो दो मंजिला था। पहले भी तीनों भवनों को तोड़ने के लिए जेसीबी चलाया गया था, लेकिन शनिवार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। यहां से मलवा भी हटवा दिया गया है। इसी प्रकार जंगली पीर इलाके में जो आईटीआई दीघा के नजदीक है वहां भी पांच कच्चा मक...