जौनपुर, सितम्बर 16 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 29वें दीक्षांत समारोह से पूर्व दीक्षोत्सव के अंतर्गत इंजीनियरिंग संकाय की ओर से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला डेटा एनालिटिक्स और एआई विद मैटलैब आयोजित की गई। उद्घाटन प्रोफेसर संतोष कुमार ने किया। कार्यशाला में कंप्यूटर साइंस, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। छात्रों को मैटलैब सॉफ्टवेयर की उपयोगिता से अवगत कराया गया। मैथवर्क्स से आए अरमान अंसारी ने मैटलैब में डेटा एनालिटिक्स और एआई के प्रयोग पर व्याख्यान दिया और छात्रों को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग प्रदान की। प्रो. संदीप सिंह ने कहा कि छात्रों को सिर्फ शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं बल...