सहारनपुर, सितम्बर 6 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला, भाषण, निबंध लेखन एवं काव्य लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में यह प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में आयोजित की जानी हैं। विश्वविद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों का आगामी 11 सितम्बर को विश्वविद्यालय स्तर पर महाविद्यालयों में चयनित प्रतिभागियों के साथ मुकाबला होगा। तत्पश्चात विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में भाषण में कार्तिक, देशभक्ति गीत में गरिमा सैनी, निबंध लेखन में रीना, काव्य लेखन में गायत्री सैनी, चित्रकला में नदीम तथा नृत्य में आर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि इ...