रामपुर, सितम्बर 30 -- दीक्षित ग्रुप ऑफ कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मंगलवार को टैबलेट का निशुल्क वितरण किया गया। जिसमें फार्मेसी एंड रिसर्च के छात्र-छात्राओं को टैबलेट्स वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेस प्रबंध निदेशक विवेक दीक्षित ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विवेक दीक्षित ने कहा कि डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए डिजिटल डिवाइस बहुत ही सहायक सिद्ध होती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में ,नई-नई जानकारी हासिल करने में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। विद्यार्थियों को अपने ऑनलाइन शिक्षा एवं अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में आसानी होगी। इस डिजिटल युग में यह टैबलेट आपके लिए ज्ञान के द्वार खोलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्रद...