अलीगढ़, जून 4 -- दीक्षा समारोह में नई कार्यकारिणी को पद ग्रहण कराया फोटो.... अलीगढ़, संवाददाता। भारत विकास परिषद सेवा शाखा द्वारा दायित्व ग्रहण एवं दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांतीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश ने दिनेश माहेश्वरी अध्यक्ष, राजकुमार सक्सेना सचिव, जगमोहन शर्मा कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई। इसके अलावा संयोजक संपर्क एनपी सिंह, सेवा कृपाल सिंह, संस्कार अलका अग्रवाल, पर्यावरण आलोक गोयल और महिला सहभागिता साधना वार्ष्णेय को दायित्व ग्रहण कराया। पीआर शर्मा प्रांतीय वित्त सचिव ने दस नए सदस्यों को दीक्षा दी। प्रांतीय संरक्षक जेपी गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय ने परिषद संबंधित उद्बोधन दिए। क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा ने सभी का ज्ञानवर्धन किया। चौ. कल्याण सिंह को उनके द्वारा शाखा सेवा कार्यों में सहयोग के लि...