हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 गायत्री शक्तिपीठ में चल रहे चौबीस कुंडीय यज्ञ का समापन फोटो- 09- गायत्री शक्ति पीठ में होते दीक्षा संस्कार। मौदहा, संवाददाता। मां गायत्री शक्तिपीठ आश्रम में चल रहे 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण के उत्साह और आध्यात्मिक माहौल में कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रही। दीक्षा संस्कार के साथ टोली की विदाई हुई। सुबह प्रज्ञा योग व्यायाम और प्राणायाम सत्र के साथ मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का उपासना, साधना, आराधना, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, पर्यावरण, संशोधन, नशामुक्त, कुरीतियों का उन्मूलन से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से टोली नायक ने बताया कि परिवर्तन के लिए समर्थ साहस की आवश्यकता होती है। संसार में साहस मिट गया है, युग को बदलना है। इसलिए अपने दृष्टिकोण क...