बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- दीक्षा मिश्रा बनीं नालंदा की नई युवा अधिकारी वर्तमान युवा अधिकारी पिंकी गिरि का स्थानांतरण फोटो: नेहरू केंद्र: बिहारशरीफ में बुधवार को पदभार लेती युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा नेहरू युवा केंद्र की युवा अधिकारी पिंकी गिरि का स्थानांतरण हो गया है। बुधवार को उन्होंने शहर के गढ़पर स्थित कार्यालय में अपना पदभार नई युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा को सौंपा और धौलपुर (राजस्थान) के लिए रवाना हो गईं। पिंकी गिरि ने अपने पांच साल के कार्यकाल में शालीन व्यवहार और कर्मठता से युवाओं के बीच अपनी खास पहचान बनाई। नेहरू युवा केंद्र में समारोह में दीक्षा मिश्रा का स्वागत किया गया। सुश्री मिश्रा ने युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उन्हें खेल व नेतृत्व के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की अपनी प्राथमिकताओं ...