धनबाद, दिसम्बर 31 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। दीक्षा महिला मंडल बीसीसीएल ने मंगलवार को कंपनी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े और समाज के वंचित वर्ग के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। धनबाद रेलवे स्टेशन, रणधीर वर्मा चौक, पुराना बाजार के गरीब, निशक्त और दिव्यांगजनों के बीच मिंट कंबल का वितरण किया गया। दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, रंजना सिंह सहित मंडल की सदस्याएं उपस्थित रहीं। सदस्याओं ने 60 लाभुकों के बीच गर्म कपड़े, मिठाइयां और कंबल का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...