फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- विजयीपुर। नगर पंचायत में एक दिन की अधिशाषी अधिकारी बनी छात्रा ने छह शिकायते सुनी। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर नपं के लिपिक और इलेक्ट्रिक मैकेनिक को निस्तारण के निर्देश दिए। ऐसे ही अधिकारी बनकर जनसेवा और लोगो की मदद के लिए संकल्प लिया। छात्रा के कार्य को अफसरों ने भी सराहा। महिला सशक्तिकरण के मिशन शक्ति के पांचवे चरण में सोमवार को नगर पंचायत किशनपुर में छात्रा को एक दिन का अधिशाषी अधिकारी बनाया गया। कस्बा के सर्वोदय इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा दीक्षा बाजपेई ने अधिकारी बनकर कुर्सी संभाली। जनसुनवाई में आधा दर्जन शिकायते प्राप्त हुई। जहां पर विकास कुमार ने हैंडपंप बनवाने, रेखा देवी ने स्ट्रीट लाइट, राजीव सोनकर ने दरवाजे पर नाला की साफ सफाई, शकुंतला ने गृह कर में नाम संशोधन, विक्रम सोनकर ने टूटी नाली जै...