बिहारशरीफ, अक्टूबर 18 -- दीक्षा टूर और अवशेष जैन के सुरों से सजेगी पावापुरी महोत्सव की शाम भगवान महावीर के 2551वें निर्वाण दिवस पर हो रहा भव्य कार्यक्रम दो दिवसीय आयोजन आज से, स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मंच फोटो: पावापुरी पंडाल: पावापुरी में महोत्सव के लिए बनाया जा रहा भव्य पंडाल। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर की निर्वाण भूमि पावापुरी एक बार फिर संगीत, संस्कृति और आस्था के महासंगम के लिए तैयार है। दो दिनों तक चलने वाले ऐतिहासिक पावापुरी महोत्सव का आगाज आज से हो रहा है। जिसकी शाम प्रसिद्ध गायिका दीक्षा टूर और अवशेष जैन के सुरीले सुरों से सजेगी। भगवान महावीर के 2551वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे इस भव्य आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों और संगीत प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा संगम: एनडीसी साकेत...