कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर। दून इंटरनेशनल स्कूल में दून फियेस्टा 25 के दूसरे दिन गुरुवार को बालीवुड सिंगर दीक्षा अग्निहोत्री के गानों पर मस्ती का माहौल बना। दीक्षा के सुपरहिट गानों पर बच्चों और अभिभावकों ने जमकर डांस किया। लकी कूपन ड्रा के विजेता पुरस्कृत किए गए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और पहाड़ी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल बैंड ने शोले और कर्ज की धुनें बजाईं। निदेशक सरदार अमर प्रीत सिंह, प्रबंधक सरदार हर्षप्रीत सिंह, प्रिंसिपल डॉ. कृष्णा चौहान, मोनिका जॉन, हेड मिस्ट्रेस पूजा कपूर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम पंजवानी, संगीता खन्ना, राधिका सतवानी और नारायन श्रीवास्तव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...