गाजीपुर, मार्च 1 -- देवकली। सैदपुर ब्लाक के राजनपुर निवासी दीक्षा कुशवाहा ने अस्मिता रोइंग लीग में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीत जनपद सहित राजनपुर का नाम देश में रोशन किया। पहली बार आयोजित हुई अस्मिता रोइंग लीग नौकायन में देशभर की 250 महिला एथलीटों ने भाग लिया, जो भोपाल वेव्स क्वीन, चेन्नई रानीस, कोचीन क्वींस, कटक रोइंग, डेक्कन क्वीन पुणे, हैदराबाद क्वीन, कोलकाता आर-ओअर्स और लुधियाना टीम रोइंग जैसी आठ टीम का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। प्रतियोगिता में सिंगल स्कल्स, डबल स्कल्स, क्वाड्रपल स्कल्स, कॉक्सलेस पेयर्स और कॉक्सलेस फोर्स जैसी पांच रोमांचक स्पर्धाएं शामिल हुई। दीक्षा कुशवाहा के पिता सूबेदार अशोक सिंह कुशवाहा भारतीय सेना में कार्यरत है। अपनी इस सफलता पर दीक्षा अपनी सफलता के लिए अपने कोच कुदरत अली, पुनित और इस्माइल बैग के प्रयास से इ...