मिर्जापुर, अक्टूबर 18 -- जमालपुर। क्षेत्र के सरसा गांव निवासी संदीप कुमार यादव पुरुष वर्ग और दीक्षा कुमारी ने महिला वर्ग में अंतर महाविद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के चयन पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। वाराणसी जनपद के नैपुरा में स्वामी वित्रागानंद व्यायामशाला में गुरुवार को अंतर महाविद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित जिसमें दोनों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन कर दिया। राम ललित सिंह पीजी कॉलेज कैलहट की तरफ से प्रतिभाग करते हुए संदीप कुमार यादव ने पुरुष वर्ग के 97 किलो भार फ्री स्टाइल वर्ग में वाराणसी के शिवदयाल को 10-0 के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, महिला वर्ग के 59 किलो भार फ्री स्टाइल वर्ग में महादेव पीजी कॉले...