हरिद्वार, नवम्बर 2 -- उत्तरी हरिद्वार स्थित मिश्री मठ में चार से आठ नवंबर तक पंचदिवसीय पूर्णिमा एवं देवभूमि रजत उत्सव का आयोजन किया जाएगा। धार्मिक और आध्यात्मिक आस्था से जुड़ा यह महोत्सव इस बार विशेष होगा, जिसमें देश-विदेश से लगभग 30 हजार साधक तंत्र क्रिया योग दीक्षा के लिए भागीदारी करेंगे। मिश्री मठ के संस्थापक करौली शंकर महादेव ने रविवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षा एवं ध्यान साधना से रोग-कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में नकारात्मकता समाप्त होती है। बताया कि कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह से शाम तक विशेष साधना, मंत्र दीक्षा, भजन संध्या और आध्यात्मिक प्रवचन आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मिश्री मठ की विशिष्ट आध्यात्मिक परंपरा के तहत साधकों को 21 स्तरीय तंत्र क्रिया योग की दीक्षा भी प्रदान की जाएगी। पहले दिन चार न...