गया, जुलाई 15 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में मंगलवार को नए छात्रों के लिए आयोजित दीक्षारम्भ ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ नए अकादमिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हो गई। विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट भवन, मालवीय भवन एवं चाणक्य भवन में स्थित विभिन्न विभागों की ओर से दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्साह से भरे मन और आंखों में उज्जवल भविष्य का सपना लिए 28 पोस्टग्रेजुएट (पीजी) पाठय्रकमों में दाखिला लेने वाले नए छात्र - छात्राएं बड़ी संख्या में सीयूएसबी परिसर में उपस्थित हुए। कुलपति प्रो. केएन सिंह ने कहा कि सीयूएसबी का ध्यय ''कैंपस फॉर कम्युनिटी'' है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के पठन - पाठन के साथ-साथ आसपास के गांवों के निवासियों में भी विश्वविद्यालय में हो रहे गुणवत्तपूर्ण शिक्षा एवं शोध को जन -जन तक पहुचांया जाए। नए सत्...