रांची, फरवरी 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। उच्च शिक्षण संस्थान जिस तरह विभिन्न कोर्स की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी करनेवाले विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित करते हैं, उसी तर्ज पर उन्हें कॉलेज जीवन में प्रवेश करनेवाले नए विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित करना होगा। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से निर्धारित आदेशों में से एक है छात्र प्रेरण कार्यक्रम- दीक्षारंभ। सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत दीक्षारंभ से करना होगा। यूजीसी ने दीक्षारंभ, छात्र प्रेरण कार्यक्रम के लिए एक गाइड अधिसूचित किया है, जिसे स्कूल से कॉलेज या विश्वविद्यालय के परिवेश में आए नए विद्यार्थियों के लिए इस बदलाव को आसान बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यूजीसी की ओ...