अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ के भगतजी सभागार में सोमवार को नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति अध्यक्ष विजय अग्रवाल सोनी, सचिव राजीव अग्रवाल 'अनु' और प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने किया। रम्पुटा अध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार शर्मा, प्रो. जेपी सिंह, प्रो. प्रवीण राणा, प्रो. आस्तिक कुमार वत्स, प्रो. अंशु अग्रवाल, डॉ. हृदयेश कुमार, डा. चंद्रकांत, डा. नन्दराम निषाद, डा. दीपमाला मिश्रा, डा. रेखा तोमर, डा. अजय कुमार, डा .राम निवास, डा. चितरंजन भारती, डा. धर्मेन्द्र, डा. देवेंद्र कुमार, डा. विदिव्य, डा. अमर सिंह, डा. हेमलता सहाय, डा. मोइनुद्दीन, डा. नागेन्द्र प्रसाद सिंह, डा. कमलेश सिंह, डा. कुमुद, डा. योग्यता सिंह, डा. गिरीश वार्...