वाराणसी, अगस्त 2 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में शुक्रवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की छठवीं डीन समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप बीएससी (ऑनर्स) कृषि प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ हुआ। सप्ताहव्यापी कार्यक्रम विद्यार्थियों को कॉलेज के शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराने के साथ उनमें जीवन-कौशल, नैतिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता एवं सहयोग की भावना के विकास के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में व्याख्यानों, संवाद सत्रों, एवं संस्थान की प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं बीएचयू के कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा के प्रधान वैज्ञानिक प्रो. गुरु प्रसाद सिंह ने भारतीय कृषि ज्ञान परंपरा की विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने ऋग्वेद में ...