हल्द्वानी, दिसम्बर 20 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। आरटीओ रोड स्थित दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'एनुअल स्पोर्ट्स मीट- आरोहण 2025' शनिवार से शुरू हो गया। उद्घाटन प्रधानाचार्य रूपक पांडे एवं जूनियर शाखा प्रधानाचार्या प्रभलीन सलूजा वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रतियोगिता में 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। पहले दिन जूनियर विंग (नर्सरी से कक्षा 2) के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न रोचक दौड़ों में हिस्सा लिया। बनी रेस, मंकी रेस, बटरफ्लाई रेस, पिरामिड रेस, जेली फिश रेस, फ्रॉग रेस आदि प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डीएफओ कुंदन कुमार, आईएफएस अभिलाषा सिंह, सीओ सिटी नितिन लोहनी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...