हल्द्वानी, अगस्त 19 -- हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय डिसमन 5.0 प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इसमें नैनीताल, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी सहित आसपास के 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बेस्ट डेलीगेट का पुरस्कार अविक टिक्कू को दिया गया। इसके अलावा हार्दिक भट्ट, आरव क्वात्रा, अथर्व पुंडीर, शिवा, अंश झा, यशवर्धन शाह, इशिका कंबोज, राशी रावत, किंजल जोशी, जीविका जग्गी, पार्थ पांडे, उन्नति जोशी, फाल्गुनी पांडे, कार्तिकेय डालाकोटी, तेजस्विनी भट्ट, अध्ययन रौतेला, नमन सिंह कठैत, गुरनूर सिंह बेदी, मानस्विनी परगाईं, गार्गी तिवारी, हिमांशी बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल मेनका त्रिपाठी रही। यहां प्रबंधक समित टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे, वत्स...