हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सक्षम दर्शन ने न्यू दिल्ली ओपन इंटरनेशनल फीडे रेटेड क्लासिक चेस्ट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 18 से 20 अप्रैल को खेले गए टूर्नामेंट में सक्षम दर्शन ने 9 में से 6.5 पॉइंट बनाकर अंडर 11 कैटेगरी में छठा स्थान सुरक्षित कर लिया है। इसके साथ ही अपनी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में 92 अंक का सुधार किया है। शतरंज के कोच नीरज शाह ने बताया कि 92 अंक का सुधार बहुत अच्छा सुधार माना जाता है। सक्षम दर्शन ने हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों से मुकाबले खेले और अपनी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में महत्वपूर्ण बढ़त बनाई। सक्षम के शानदार प्रदर्शन पर दीक्षांत स्कूल के निदेशक समित टिक्कू, एकेडमिक निर्देशिका स्मृति टिक्कू, प्रधान...