रांची, फरवरी 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में सिंडिकेट की 17वीं बैठक शुक्रवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में हुई। इसमें विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह और तीसरी ग्रेजुएशन सेरेमनी के लिए प्रस्तावित तिथियों को सिंडिकेट की स्वीकृति मिली। दीक्षांत समारोह का आयोजन 21 फरवरी और ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन 23 फरवरी को होना है। बैठक में जेपीएससी की अनुशंसा पर इतिहास विभाग की रीडर डॉ कालिंदी कुमारी को यूनिवर्सिटी प्रोफेसर में प्रोन्नत करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा एकेडेमिक काउंसिल के प्रस्तावों को स्वीकृत प्रदान की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...