सिद्धार्थ, नवम्बर 9 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में सोमवार को नौंवें दीक्षांत समारोह में इस बार 32 पीएचडी धारकों को उपाधि मिलेगी जबकि 37 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। वह अलग-अलग विषयों में सर्वोच्च अंक पाने वाले 37 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल व उपाधि देकर सम्मानित करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. योगेन्द्र उपाध्याय व राज्य मंत्री (उच्च शिक्षा) रजनी तिवारी भी रहेंगी। मुख्य कुलनाशक प्रो दीपक बाबू मिश्र ने बताया कि राज्यपाल के आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...