धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू प्रशासन ने 26 दिसंबर को प्रस्तावित दूसरे दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज कर दी है। समारोह में 220 छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलेगी। 190 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल के साथ 30 रिसर्च स्कॉलर को डिग्री दी जाएगी। स्नातक के सभी ऑनर्स विषयों के टॉपरों को भी पहली बार गोल्ड मेडल दिया जा रहा है। शहर के न्यू टाउन हॉल में दीक्षांत समारोह होगा। प्रतिदिन विभिन्न कमेटी की बैठकें हो रही है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में डिग्री के लिए आवेदन करने वाले 1135 छात्र-छात्राओं को राशि वापस कर दी जाएगी। विवि की ओर से जल्द अधिकृत-पत्र जारी किया जा सकता है। बीबीएमकेयू परिसर में हो दीक्षांत समारोह: अभाविप ने मंगलवार को विवि रजिस्ट्रार डॉ राधानाथ त्रिपाठी से मिलकर 26 दिसंबर को टाउन हॉल ...