फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- फरीदाबाद। गुरुग्राम-फरीदाबाद टीएचएसटीआई परिसर में स्थित क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र (आरसीबी) में चौथा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 144 छात्रों को पीएचडी, एमएस-पीएचडी और मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री वितरित की गई। समारोह में उद्योगपति और पब्लिक पॉलिसी सलाहकार आदिल जैनुलभाई ने मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक भारत के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं और युवा वैज्ञानिकों से देश को बड़ी उम्मीदें हैं।यूनेस्को के तत्वावधान में और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा स्थापित आरसीबी एक राष्ट्रीय महत्ता का शैक्षिक संस्थान है। दीक्षांत समारोह की शुरुआत आरसीबी के कार्यपालक निदेशक डॉ. अरविंद के साहू ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान उन्होंने स्नातक छात्रों को बधाई देते हुए क...