मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर में शनिवार को दीक्षांत समोराह हुआ। इसमें मुजफ्फरनगर के होनहार विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एसडी पीजी कॉलेज, श्रीराम कॉलेज और डीएवी कॉलेज सहित अन्य संस्थानों के छात्रों को उनकी डिग्रियों के साथ स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। यें विद्यार्थी विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुने गए। समारोह में छात्रों की उपलब्धियों पर शिक्षकों और अभिभावकों ने गर्व जताया। एसडी कालेज आफ कामर्स की मेघा शर्मा पुत्री सतीश शर्मा निवासी पीनना ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मां शाकंभरी विश्विविद्यालय सहारनपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुजफ्फरनगर में 30 से अधिक मेधा...