महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्री गुरु गोरक्षनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोगिया में दीक्षांत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ. राजेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि राकेश शाही (प्रबंधक, ललिता सावित्री महिला महाविद्यालय घुघली) ने इसका शुभारंभ किया। प्रबंधक ने नए छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के वातावरण तथा शैक्षिक व्यवस्था से रूबरू कराया। कहा कि वे मन एवं जज्बे के साथ शिक्षा ग्रहण करें तथा अपनी प्रतिभा का परचम लहरावें। विशिष्ट अतिथि एवं ललिता सावित्री महाविद्यालय घुघली के प्राचार्य डॉ. आरएस मल्ल ने समायोजन, सृजनात्मकता एवं सहभागिता जैसे मूल्यों को अपन...