प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- वीएन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहाड़पुर में शुक्रवार को अपना चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित किया। संस्थान के प्रबंधक इंजीनियर भूपेश त्रिपाठी ने कहा कि हम सिर्फ आज की आवश्यकता के अनुरूप संस्थान नई टेक्नोलॉजी पर आधारित गुणवत्तापूर्ण प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देकर कालेज के छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में सभी छात्रों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य आनंद गिरि, शिवम त्रिपाठी, अनुज मिश्रा, शनि वर्मा, मोहित वर्मा, रवि वर्मा, राजाराम वर्मा, अमर त्रिपाठी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...